अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
डीसीएम पवार ने दी पोटे परिवार को सांत्वना

अमरावती/दि.12 – उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज अमरावती पहुंचने पर पूर्व राज्य मंत्री, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के निवास पर जाकर पोटे पाटिल परिवार को सांत्वना दी. गत 31 अक्तूबर को प्रवीण पोटे पाटिल के पिता रामचंद्रजी पोटे का निधन हुआ. अजीत दादा ने इस समय कहा कि, पोटे पाटिल परिवार के दुख की इस बेला में हम सभी साथ है. इस समय अनेक मान्यवर उपस्थित थे.