अमरावती/दि.29– फ्रेजरपुरा के सिद्धार्थ क्रीडा मंडल के मैदान पर भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की स्मृति में पूर्व पार्षद सुदाम बोरकर की ओर से 10 दिवसीय राज्यस्तरीय फुटबाल स्पर्धा का आयोजन किया गया हैं. इस स्पर्धा का उद्घाटन पुलिस उपायुक्त सागर पाटील के हाथों किया गया. 26 नंवबर को संविधान दिवस के अवसर पर अतिथियों व्दारा संविधान का पठन किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में फ्रेजरपुरा के थानेदार गोरखनाथ जाधव, ट्रैफिक निरीक्षक राहुल आठवले, पूर्व नगरसेवक सुदाम बोरकर, अरशद अली, इंडियन फुटबाल कोच मोंटू मिश्रा, समाजसेवी नितिन कदम, विक्की वानखडे, सचिन वैद्य, गंगूभाई, बब्बू लालूवाले, करीमभाई, जिला फुटबाल असो. के सचिव सुशील सुर्वे, वैस्टन इंडिया फुटबाल असो. के सदस्य अब्दुल रउफ, रुपचंद खंडेलवाल, हरिहर मिश्रा, दीपक धुरंदर, बसपा जिला अध्यक्ष प्रा.मनोहर, शहर उपाध्यक्ष जीतेंद्र पंचकाम, प्रा. रविंद्र उपस्थित थे.
* कैम्प स्पोर्टिंग का जीत से आगाज
पहले दिन कैम्प स्पोर्ट क्लब और दस्तुरनगर वाईयूएएफसी टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में कैम्प स्पोर्ट ने एक गोल से जीत दर्ज की. एएफसी समाधान नगर और पीएफए टोपे नगर के बीच मुकाबले में समाधान नगर टीम को टोपे नगर ने 2-1 से परास्त किया. रविवार को यूनाइटेड और इंडिपेडेंट के बीच मुकाबले में इंडिपेडेंट ने 2-1 से विजय हासिल की. इंडिपेडेंट बी टीम ने मास्टर्स को 2-0 से हराया. सोमवार को एएफए और मिलन क्लब के बीच मुकाबला खेला गया. यह एक तरफा मैच रहा जिसमें एएफए ने 3-0 से विजय दर्ज की.