अमरावतीमहाराष्ट्र

डीसीपी पाटिल की थाना विजिट से बढा डिटेक्शन

कई मामलों का डीबी टीम ने किया खुलासा

* आरोपियों की धरपकड, चोरी के मामलों में माल हस्तगत
अमरावती/दि.17-उच्चाधिकारियों की गतिविधि से उनके मातहत अधिकारियों की परफार्मनन्स सुधरती है. अमरावती के सीपी नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में तीनों डीसीपी एक्टिव रहने से शहर पुलिस का डिटेक्शन रेट बढा है. विशेषकर डीसीपी सागर पाटिल की नियमित थाना विजिट और चर्चित प्रकरणों एवं सामान्य लोगों के शिकायत लेकर उनके पास जाने से प्रकरणों का तेजी से खुलासा और निपटारा हो रहा है. पुलिस सूत्रों ने ही यह जानकारी देते हुए बताया कि, डीसीपी थाने में दौरा करने के साथ अधिकारियों को तुरंत निर्देश दे रहे है. और प्रकरणों की जांच का एंगल बाबत मार्गदर्शन कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि, डीसीपी सागर पाटिल अचानक थाने में पहुंचकर जानकारी लेते हैं, जिससे मातहत भी हर समय अलर्ट रहने के साथ चोरी, व अन्य घटनाओं की जांच में तत्परता बरत रहे हैं. सीपी रेड्डी के मार्गदर्शन में आयुक्तालय क्षेत्र के 10 थानों की देखरेख 3 डीसीपी सागर पाटिल जोन-1, गणेश शिंदे जोन-2, और कल्पना बारवकर मुख्यालय कर रहे हैं.
घटनाओं में सीपी रेड्डी ने तुरंत एक्शन लेने के स्पष्ट निर्देश दे रखे है. तीनों डीसीपी प्रत्येक घटना के लिए हर समय तैयार रह रहे है. डीसीपी गणेश शिंदे अपने तजुर्बे से घटना की सिच्युएशन को हैंडल करने की क्षमता रखते है तो डीसीपी सागर पाटिल अपराधियों पर कार्रवाई का हंटर चलाने में पीछे नहीं रहते. वे सप्ताह में 2 से 3 बार अचानक थाना विजिट करते है. वहां अधिकारियों और कर्मचारियों व डीबी टीम को मार्गदर्शन करते है. प्रत्येक घटना की जानकारी लेते हैं. चोरी की घटनाओं में डिटेक्शन पर उनका जोर रहता है. वे मातहतों को तहकीकात के दिशा निर्देश करते है, जिसके नतीजे सामने आ रहे हैं. चोरी की अनेक घटनाओं सहित अन्य आपराधिक वारदातों में भी आरोपी तेजी से दबोचे गए है.

Back to top button