डीसीपी साली ने की बंदोबस्त की समीक्षा
विदर्भ के राजा की भव्य विदाई आरंभ

अमरावती/दि.5- न्यू आजाद मंडल के विदर्भ के राजा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा में चाकचौबंद पुलिस बंदोबस्त रहेगा. स्वयं सीपी नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में 2 डीसीपी, 2 एसीपी और सैकडों अधिकारी-कर्मचारी मुसतैद हैं. डीसीपी विक्रम साली ने आज पूर्वान्ह सिटी कोतवाली में बंदोबस्त संबंधी ब्रिफिंग की. विशेषकर यातायात विभाग को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहने की बात कही. सभी को बंदोबस्त दौरान अलर्ट, एक्टिव रहने के निर्देश साली ने दिए. लगभग 400 कर्मचारी, 10 निरीक्षक और 25 पीएसआई व एपीआई इस दौरान तैनात रहेंगे. यह विसर्जन शोभायात्रा दोपहर 3 बजे खापर्डे बगीचा से आरंभ हो रही है. राजकमल चौक सहित चार स्थानों पर महाआरती होगी. उल्लेखनीय है कि समस्त अमरावतीवासी लाखों की संख्या में सहभागी है.