अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डीसीपी शिंदे ड्रोन कैमरा लेकर मुस्तैद

नायलॉन मांजा से जनहानि रोकने खाकी रही सक्रिय

* संक्रांति पर शहर और परिसर में जोरदार पतंगबाजी
अमरावती/दि.14- संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी की परंपरा को देखते हुए जहां उत्साह नजर आया, वहीं खाकी भी सक्रिय रही. विशेषकर दोपहर बाद पुलिस ने विभिन्न एरिया में ड्रोन कैमरा लेकर निगरानी की. सीपी रेड्डी के निर्देश पर डीसीपी गणेश शिंदे और उनका दल विभिन्न एरिया में सक्रिय रहा. पहली बार पुलिस ने नायलॉन मांजा की खरीदी विक्री रोकने और उसके इस्तेमाल से लोगों को परावृत्त करने के लिए ड्रोन कैमरा की सहायता ली.
नायलॉन मांजा पशु, पक्षी तथा मनुष्यों के लिए अत्यंत घातक साबित हुआ है. कई जगहों पर नायलॉन मांजा से भयंकर घटनाएं हो चुकी है. लोग बुरी तरह घायल हुए है. कई पशु-पक्षी तो कालकलवित हो गये. ऐसे में पुलिस ने शहर और एरिया में नायलॉन मांजा की विक्री करते अनेक लोगों व टोलियों पर कार्रवाई की. उनका माल जब्त किया. बावजूद इसके चोरी-छिपे होने वाले नायलॉन मांजा के इस्तेमाल पर एक्शन लेने के लिए शहर के खोलापुरी गेट, गाडगे नगर, राजापेठ एरिया में डीसीपी गणेश शिंदे और उनकी टीम एक्टीव रही.
ड्रोन कैमरा से पुलिस ने यातायात बाधित न होने की भी खबरदारी बरती. कई बार नायलॉन मांजा के कारण वाहन सवारों के हताहत होने की घटनाएं देखने में आयी है. इसलिए यहां से पुलिस ने सावधानी बरती समाचार लिखे जाने तक ऐसी कोई घटना अथवा दुर्घटना का समाचार नहीं था. पुलिस मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी कर रही थी.
* दोनों उडानपुल बंद
पतंगबाजी में नायलॉन मांजा के कारण दुपहिया सवारों के घायल होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने आज दोपहर शहर के दो फ्लायओवर यातायात के लिए बंद कर दिये थे. इर्विन से राजापेठ और राजापेठ से बडनेरा रोड यह दोनों ही फ्लायओवर बैरिकेट लगाकर सामान्य आवाजाही हेतु बंद किये जाने की जानकारी देते हुए पुलिस ने दावा किया कि, सावधानी के रुप में यह कदम उठाया गया है. संध्या समय के बाद फ्लायओवर पूर्ववत शुरु कर दिये जाएंगे.

Back to top button