डीसीपी विक्रम साली ने 16 घंटे में 300 किलोमीटर साइकिल चलाई
नॉनस्टॉप स्पर्धा पूरी करने वाले राज्य के पहले पुलिस अधिकारी
अमरावती/ दि.13– मूल सातारा जिला निवासी फिलहाल अमरावती शहर के पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने फ्रान्स व्दारा आयोजित साइकिल स्पर्धा में नॉनस्टॉप 300 किलोमीटर की साइकिल स्पर्धा केवल 16 घंटे में पूरी की. जिससे उनका सभी ओर अभिनंदन किया जा रहा है. वे नॉनस्टॉप 300 किलोमीटर साइकिल चलाने वाले राज्य के पहले पुलिस अधिकारी है.
इस 300 किलोमीटर साइकिल स्पर्धा के लिए 20 घंटे का समय दिया गया था. यह सफर वाशिम से शुरु होकर अमरावती होते हुए माहुली और वापस वाशिम तक पुरा करना था. परंतु पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने यह स्पर्धा कही न रुकते हुए केवल 16 घंटों में पूरी की. फ्रान्स की रायडर पेरिस व्दारा यह स्पर्धा ली गई. इस संस्था के देश में 72 क्लब है, विदर्भ में वाशिम और नागपुर का समावेश है. यह स्पर्धा शनिवार की सुबह 11 बजे शुरु की गई. विक्रम साली रोजाना तडके 2 से 3 घंटे प्रैक्टीस करते है. विक्रम साली मूल सातारा जिले के कराड निवासी है. वे पुलिस उपनिरीक्षक के रुप में 2010 में महाराष्ट्र पुलिस दल में भर्ती हुए. फिलहाल अमरावती शहर में वे अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे है. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, नागपुर के पुलिस उपायुक्त गजाानन राजमाने, पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, आयर्न मेैन हार्दिक पाटील, मैरॉथान रनर जयेश यमकर, देवानंद भोजे, विजय दुर्वे आदि का उनको सहयोग मिला. एड. अरुणा पुरोहित अंतरराष्ट्रीय साइकिल खिलाडी अमित समर्थ इसी तरह माता-पिता, पत्नी का मार्गदर्शन मिला, ऐसा पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने बताया.