अमरावतीमुख्य समाचार

डीसीपी विक्रम साली शहर में साइकिल से करेंगे पेट्रोलिंग

प्रत्येक दुर्गोत्सव मंडल तक साइकिल पर सवार होकर पहुंचेंगे

* शहर में है 450 दुर्गोत्सव व शारदोत्सव मंडल
अमरावती/दि.16 – गत रोज अमरावती शहर में बडी धूमधाम के साथ घटस्थापना करते हुए शारदीय नवरात्रौत्सव का पर्व प्रारंभ हुआ. शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत 10 पुलिस थाना क्षेत्र में करीब 450 सार्वजनिक मंडलों द्बारा दुर्गोत्सव व शारदोत्सव मनाया जा रहा है. साथ ही अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र की कुलस्वामिनी कहीं जाती अंबादेवी व एकवीरा देवी के मंदिरों में भी नवरात्रौत्सव की अच्छी खासी धामधूम शुरु हो गई है. जहां पर देवीदर्शन हेतु भाविक श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड उमड रही है. इस बात के मद्देनजर दोनों मंदिर परिसरों सहित शहर के सभी सार्वजनिक दुर्गोत्सव व शारदोत्सव मंडल परिसरों में शहर पुलिस आयुक्तालय द्बारा कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने हेतु कडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. वहीं अब साइकिलिंग को लेकर विशेष ध्यान रखने वाले शहर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने नवरात्रौत्सव के दौरान शहर में अपने पथक के साथ साइकिल पर सवार होकर पेट्रोलिंग करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत डीसीपी विक्रम साली रोजाना साइकिल पर सवार होकर शहर के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सार्वजनिक मंडलों को भेंट देंगे. साथ ही साथ अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर परिसर सहित राजकमल चौक से गांधी चौक तक चल रही नवरात्री की यात्रा में भी साइकिल से दौरा करते हुए हालात का जायजा लिया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, नवरात्रौत्सव के दौरान शहर में पुलिस बंदोबस्त लगाने का जिम्मा शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने डीसीपी विक्रम साली पर सौंपा है. ऐसे में डीसीपी विक्रम साली ने शहर में कानून व व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने मातहत अधिकारियों के साथ बंदोबस्त को लेकर व्यापक स्तर पर नियोजन किया है.

* अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिरों के लिए विशेष बंदोबस्त
– 75 सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही पूरे परिसर पर नजर
9 दिवसीय नवरात्रौत्सव के दौरान सर्वाधिक भीडभाड अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में रहती है. जहां पर शहर व जिले सहित दूरदराज के क्षेत्रों से भाविक श्रद्धालु देवी-दर्शन हेतु पहुंचते है. साथ ही राजकमल चौक से गांधी चौक होते हुए अंबादेवी मंदिर तक नवरात्र का मेला भी सजता है. इस मेले में कई तरह के साजोंसामान की दुकानें लगती है. ऐसे में मेला देखने और खरीददारी करने के लिए भी काफी भीडभाड रहती है. इस बात के मद्देनजर अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर परिसर में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए है. जिसके तहत दोनों मंदिर परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. साथ ही यहां पर एक सेंट्रल कंट्रोल यूनिट तैयार करते हुए पूरे परिसर में 75 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. जिनके जरिए दोनों मंदिरों के हर एक कोने पर कडी नजर रखी जा रही है. इस बंदोबस्त में कोतवाली पुलिस स्टेशन के 15 अधिकारी व 200 कर्मचारी तथा राजापेठ पुलिस स्टेशन के 10 अधिकारी व 125 कर्मचारी सहित 205 होमगार्ड तैनात किए गए है. साथ ही यात्रा परिसर में जेब कतरों पर नजर रखने हेतु क्राइम ब्रान्च की दोनों यूनिट के अधिकारी व कर्मचारी साधे भेष में घूम रहे है. वहीं अब शहर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने नवरात्र की यात्रा व दोनों मंदिरों सहित शहर के प्रत्येक सार्वजनिक मंडल का रोजाना साइकिल से दौरा करने का निर्णय लिया है. ताकि प्रत्येक क्षेत्र पर नजर रखी जा सके.

Related Articles

Back to top button