अमरावती

पुलिस के सहयोग पर डीसीपी विक्रम साली का सत्कार

असोरिया पेट्रोल पंप के पास सभी पार्टियों के पदाधिकारियों का उपक्रम

अमरावती/ दि. 12 – मुस्लिम बांधव का पवित्र रमजान माह शुरू है. ऐसे में किसी तरह की भी अप्रिय घटना न होने पाए तथा यातायात की बाधाओं से उन्हेंं याद दिलाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से उचित प्रबंध के साथ पुलिस पेट्रोलिंग भी बढा दी गई. इस पर सभी पार्टियों के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वलगांव रोड स्थित असोरिया पेट्रोल पंप के पास डीसीपी विक्रम साली का शानदार सत्कार किया.
डीसीपी विक्रम साली का सत्कार करते समय मुस्लिम हेल्प लाइन के अध्यक्ष हाजी रम्मू सेठ, मुश्ताक बिल्डर, अहमद काजी, एड. शोएब खान इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आसीफ तवक्कल ने भी सत्कार किया. इस समय हाजी रम्मू सेठ, हाजी मुश्ताक खान बिल्डर , हाजीर नजीर बी. के., आहद अली काजी, आसीफ तवक्कल, अशफाक अहमद, एड. शोएब खान, अनिक वली, इमरान खान, हसनोद्दीन खंजर, असलम फारूक, शेख इरफान, अ. कलीम, नसीम खान उर्फ पप्पू, फहीम शेख, जावेद जमादार, सलीम जाहेद, हाजी रफीक, हाजी अबरार सेठ, उजेफाभाई गोरावाला, सादिक शहा, हाजी शकील, अशरफ खान, डॉ. जुबेर आदि उपस्थित थे.

* थानेदार पुंडलिक मेश्राम भी सम्मानित
नागपुरी गेट के थानेदार पुंडलिक मेश्राम पवित्र रमजान माह में अफतारी के समय पेट्रोलिंग करते हुए छप्पे-छप्पे पर नजर रख रहे है. उनकी इस कडी मेहनत को देखते हुए हव्याप्र मंडल के मुस्लिम हेल्प लाइन के अध्यक्ष हाजी रम्मू सेठ ने उनका भी सत्कार कर सम्मानित किया.

Related Articles

Back to top button