अमरावती/दि.15 – शहर से हत्या, चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद पिछले कई बरसों से फरार रहने वाले कुख्यात आरोपियों को पुलिस के विशेष दल ने 15 दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में डीसीपी विक्रम साली के विशेष दल को यह सफलता मिलने पर उन्हें सम्मानित किया गया.
एसीपी भारत गायकवाड के नेतृत्व में एक विशेष दल गठित किया गया. इस टीम में वर्ष 2012 में आपसी विवाद के कारण दी गई हत्या के मामले में पिछले 10 वर्ष से फरार आरोपी राजपाल सोनाजी कास्देकर (32, चौराकुंड, धारणी), ऐसे ही पूरे राज्यभर समेत शहर में लगभग 10 चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात चोर निलेश राजोरिया, वर्ष 2013 से फरार अजमल बेग सालार बेग और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पांच वर्ष से फरार आरोपी संजय तोडकर को 15 दिन के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इस उल्लेखनीय कार्य के चलते डीसीपी विक्रम साली ने एसपी गायकवाड की उपस्थिति में दल के पीएसआई आकाश महल्ले, दुलाराम देवकर, इंद्रजित राठोड, शैलेश लोखंडे, मंगेश बोरकर, किशोर धुर्वे, चालक रामकिसन दुधकवरे को सम्मानित करते हुए उनकी प्रशंसा की गई.