अमरावतीमुख्य समाचार

डीसीपीई का 8 वां दीक्षांत समारोह संपन्न

1 हजार 21 छात्र-छात्राओं को पदवी वितरित

* 16 स्वर्ण, 16 रजत, 16 कांस्य पदक भी प्रदान
अमरावती/दि.30- स्थानीय श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एज्युकेशन का 8 वां दीक्षांत समारोह कल गुरुवार 29 सितंबर को हव्याप्र मंडल के सोमेश्वर पुसतकर सभागृह में आयोजित किया गया था. संगाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेड़े की अध्यक्षता में आयोजीत इस दीक्षांत समारोह में डीसीपीई के 1 हजार 21 छात्र-छात्राओं को पदवी वितरित की गई. साथ ही प्राविण्यता सूची में रहनेवाले छात्र-छात्राओं को 16 स्वर्ण, 16 रजत, 16 कांस्य पदक भी प्रदान किये गये.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के तौर पर मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रमेश गोडबोले, सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, उच्च शिक्षा मंडल के संयुक्त निदेशक डॉ. केशव तुपे, तकनीकी शिक्षा के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय मानकर, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. अजयपाल उपाध्याय, उपप्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, डॉ. वी. एम कोलेश्वर, डॉ. प्रदीप खेडकर, डॉ. एल एम खंडगले, डॉ. संजय येडे, विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रो. दीपा कान्हेगांवकर (वैद्य), डॉ. अविनाश मोहरील, डॉ. सुनील लबडे, डॉ. शीतल काले सहित विभिन्न संकायों के प्रमुख उपस्थित थे.
दीक्षांत समारोह का शुभारंभ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर तथा विश्वविद्यालय गीत एवं गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के साथ हुआ. पश्चात कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजयपाल उपाध्याय ने महाविद्यालय का शैक्षणिक वर्ष 2020-21 का अहवाल प्रस्तुत किया. जिसके उपरांत विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को उनकी पदविया प्रदान करने के साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके पदक व पुरस्कार वितरित किये गये.
इस दीक्षांत समारोह में संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रो. सिद्धार्थ गणवीर और आरजू रोड़े ने किया. कार्यक्रम में मंडल के सभी अधिकारी, गैर-शिक्षण कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम का समापन प्रो. प्रणिता पाठक द्वारा प्रस्तुत पसायदान से हुआ.

Related Articles

Back to top button