अमरावती

डीसीपीएस धारकों को अंशदान निवृत्ति वेतन योजना का मिलेगा हिसाब

शेखर भोयर के प्रयासों को मिली सफलता

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – अंशदान निवृत्ति वेतन योजना के खाते का राष्ट्रीय निवृत्ति वेतन योजना के खाते में रूपांतरण करने के पूर्व ही सभी डीसीपीएस धारकों को संपूर्ण हिसाब मिलेगा. इस संदर्भ में राज्य के शिक्षा उपसचिव व शिक्षा संचालक के आदेश निर्गमित हुए हैं. शिक्षा उपसंचालक ने तुरंत हिसाब की रसीद का वितरण करें व शासन को १८ सितंबर के पूर्व रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ऐसे आदेश शिक्षा उपसंचालक को दिए गए आदेश में जारी किये हैं. इस मुद्दे को लेकर कई दिनों से शिक्षक महासंघ के शेखर भोयर प्रयास कर रहे थे. जिसमें उन्हें सफलता मिली हैं. इस संदर्भ में शेखर भोयर ने शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड, शिक्षा उपसचिव व शिक्षा संचालक से पत्रव्यवहार किया. एक बार यदि अंशदान निवृत्ति वेतन योजना का राष्ट्रीय निवृत्ति वेतन योजना में रूपांतर होता है तो किसी भी प्रकार का अधिकार राज्य को नहीं रहेगा. यह निर्णय केंद्र के पास है. यह बात जब शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड से कही तो पहले डीसीपीएस योजना का हिसाब-किताब दें, बाद में निर्णय दें, ऐसा कहा गया. संभवत: सभी को पुरानी पेन्शन योजना लागू करें, ऐसी मांग भी शेखर भोयर ने की है. अंशदान निवृत्ति वेतन योजना में कटौती के संदर्भ में जब तक शासन के हिस्से की रसीद व ब्याज की परिगणना नहीं मिलेगी तब तक कर्मचारियों ने खाते का फार्म नहीं भरना चाहिए, ऐसा आवाहन शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष शेखर भोयर ने किया है.

Related Articles

Back to top button