अमरावती

राहुल नगर, बिच्छू टेकडी में व्यसनमुक्ति कार्यशाला

नागसेन मागासवर्गीय शिक्षण संस्था का आयोजन

अमरावती/दि.23 – स्थानीय नागसेन मागासवर्गीय शिक्षण संस्था की ओर से शनिवार को राहुल नगर, बिच्छू टेकडी यहां व्यसनमुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यशाला में संस्था के पदाधिकारी तथा संस्था अध्यक्ष की प्रमुख उपस्थिती में शासन द्बारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देकर उसका लाभ सर्वसामान्य जनता ले ऐसा आयोजकों द्बारा कहा गया.
युवको में शराब, बीडी, सिगरेट, तंबाखू का चलन दिनों दिन बढ रहा है. इसके लिए मन पर निर्बंध लगाने की आवश्यकताओं पर जोर दिया गया. व्यसनमुक्ति पर शासन द्बारा पैसा खर्च किया जा रहा है. किंतु शराब के व्यसन से अनेक नागरिकों का संसार उजड रहा है. घर में हरदम कलह उत्पन्न होती है. तलाक की घटनाएं भी बढ रही है इन सभी विषयों पर मार्गदर्शन किया गया. इस अवसर पर अनेको महिला व पुरुष उपस्थित थे. कार्यशाला को सफल बनाने के लिए रंजना वानखडे, योगिता खंडारे, संगीता डोंगरदिवे, माया लोणारे, छाया वासनिक, साहबराव नाईक, मनोहर घोडेस्वार, पूर्व पार्षद सुरेश मेश्राम, राहुल तायडे ने अथक प्रयास किए. ऐसी जानकारी विजय वानखडे ने प्रेस विज्ञप्ती द्बारा दी.

Related Articles

Back to top button