अमरावती

पूर्णा और मेघा के संगम में मिला शव

शनिवार को तेज बहाव में बह गया था सुरेश उईके

चांदूर बाजार/दि.18– तहसील के शिरजगांव कस्बा में मेघा नदी में शनिवार को आई बाढ में बह गए दुपहिया सवार सुरेश सकलू उईके का शव 24 घंटे बाद एनडीआरएफ ने खोज निकाला. लाश पूर्णा-मेघा नदी के संगम में कंटीली झांडियों से बरामद होने की जानकारी तहसीलदार गीतांजलि गरड और थानेदार प्रशांत गीते ने दी. उन्होंने बताया कि, शनिवार और रविवार को राष्ट्रीय आपदा के 10 जवानों ने शव को खोजा. तब जाकर शव हाथ लगा.
बता दें कि शिरजगांव के धाकडीपुरा से सटे छोटे पुल पर बाढ का पानी बह रहा था. उसमें बाइक लेकर जाने का दुस्साहस सुरेश उईके ने किया. 40 वर्षीय उईके वाहन सहित तेज बहाव में चला गया. एनडीआरएफ को सबसे पहले नदी पात्र में उईके की बाइक मिली. फिर शाम होने से खोजकार्य रोका गया. रविवार सवेरे देउरवाडा-काजली गांव के पास टीम को उईके का शव हाथ लगा. उपनिरीक्षक अमोल मानवतकर, कर्मचारी नानकराम जावरकर, अमोल कपले, क्षीरसागर, कोदरी गांव के पुलिस पटेल, अतुल भोंगाडे, योगेश बहुरुपी ने पंचनामा कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया. सुरेश उईके के परिवार में पत्नी, तीन बेटियां, माता-पिता और छोटा भाई है.

Related Articles

Back to top button