वारंगल रेल्वे मार्ग पर मिली लाश
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आनेवाले पिंपलवीर गांव में रहनेवाले सीआरपीएफ जवान की चलती ट्रेन में संदेहास्पद मौत हो गई. इस जवान की लाश वारंगल रेल्वे मार्ग पर मिली है. यह सनसनीखेज घटना कल गुरूवार को सुबह प्रकाश में आयी. इस मामले में नांदगांव पेठ पुलिस ने सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर जानकारी लेने की प्रक्रिया शुरू की है. मुकुंद बाबाराव ठाकरे (पिंपलविहीर) यह मृत जवान का नाम है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ के जवान मुकुंद ठाकरे यह तेलंगना परिसर में कार्यरत रहते समय वे और अहमद नगर स्थित उनका मित्र इन दोनों ने 13 जून को हेड क्वार्टर से छुट्टी ली और 14 जून को गांव की ओर आने के लिए रेल्वे में बैठे. 15 जून को मुकुंद घर आनेवाला था. इस कारण परिवार के सदस्यों के साथ ही गांववासियों में खुशी का माहौल था. किंतु गुरूवार की सुबह मुकुंद के परिजनों को तेलंगना स्थित सीआरपीएफ के मुख्य कार्यालय से जानकारी मिली कि रेल्वे से मुकुंद खो गया है. यह खबर मिलते ही मुकुंद के परिजनों ने नांदगांव पेठ पुलिस की मदद ली और सभी जानकारी थानेदार अनिल कुरलकर को दी. कुरलकर ने तत्काल सीआरपीएफ के मुख्य कार्यालय से संपर्क किया. तब मुकुंद और उसका मित्र दोनों ट्रेन से गांव की ओर निकलने की जानकारी उन्हें मिली. रात के समय मुकुंद और उसका मित्र सोए थे. तब रात 1 बजे के दौरान मित्र नींद से उठा तब उसे मुकुंद सीट पर नहीं दिखा. लेकिन उसका साहित्य रखी हुई जगह पर ठीक था. जिससे मित्र ने मुकुंद का पता लगाया तब वह रेल्वे में नहीं दिखा. जिससे मित्र ने यह जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. उन्होंने मुकुंद का पता लगाना शुरू किया तब वारंगल रेल्वे मार्ग पर मुुकुंद ठाकरे की संदेहास्पद लाश दिखाई दी. इस तरह की जानकारी सामने आयी है. इस कारण मुकुंद की हत्या की गई. इस तरह का संदेह संबंधित अधिकारियों को रहने से इस मामले की जांच पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ के अधिकारी कर रहे है. इस तरह की जानकारी नांदगांव पेठ के थानेदार अनिल कुरलकर ने दी.