बोर्डी नदी में बहे युवक की डेढ किलोमीटर दूर मिली लाश
मछली पकडने के लिए नदी में उतरा था
* दर्यापुर तहसील के वडनेर गंगाई की घटना
* रेस्क्यू दल को 16 घंटे में मिली सफलता
अमरावती/ दि.15 – दर्यापुर तहसील के वडनेर गंगाई में रहने वाला 18 वर्षीय शेख बबलू बोर्डी नदी में मछली पकडने के लिए उतरा था. इस दौरान अचानक पानी का तेज बहाव बढ जाने से वह बह गया. इसकी सूचना मिलते ही पिछले 16 घंटे से तलाश कर रही रेस्क्यू टीम ने आज सुबह 8 बजे बबलु की तलाश की. घटनास्थल से डेढ किलोमीटर दूर शेख बबलू की लाश मिली.
येवदा पुलिस थाना क्षेत्र के वडनेर गंगाई में रहने वाला 17 वर्षीय शेख बबलू शेख अकिल बुधवार की शाम बह गया. वह बोर्डी नदी में मछली पकडने के लिए उतरा था. इस समय नदी में अचानक पानी का प्रवाह बढ गया था. वह पानी में बह रहा था, इस समय नदी के किनारे उपस्थित दो लोगों को दिखाई दिया. उन्होंने नदी में छलांग लगाकर उसे बचाने का प्रयास किया, मगर उसका पता नहीं चला पाया. यह खबर वडनेरगंगई गांव में फैलते ही गांववासी बोर्डी नदी पर जा पहुंचे. काफी दूरी तक खोज की गई. घटनास्थल पर थानेदार आशिष चेचरे व पुलिस कर्मचारी, वडनेर गंगाई के पुलिस पटेल राजेंद्र देशमुख पहुंचे. रेस्क्यू दल को घटना की सूचना दी गई.
कल बुधवार की शाम 5 बजे नियंत्रण कक्ष जिलाधिकारी कार्यालय को शेख बबलू के बह जाने की सूचना मिलते ही शोध व बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर खोज अभियान शुरु किया. बोर्डी नदी के पुल से रेस्क्यू टीम ने मुआयना करने के बाद राहत कार्य शुरु करते हुए रेस्क्यू दल के कर्मचारी ने बोट के सहारे कृत्रिम लहर तैयार की. गल और हुक के सहारे खोजना शुरु किया. आखिकर घटनास्थल से डेढ किलोमीटर दुर शेख बबलू की लाश खोजने में रेस्क्यू दल को सफलता मिली. बबलू की लाश नदी के बाहर निकालने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. इस कार्य में रेस्क्यू दल के दिपक पाल, देवानंद भुजाडे, विशाल निमकर, भूषण वैद्य, गणेश जाधव, राजेंद्र शहाकार, दीपक चिल्लोरकर, योगेश ठाकरे का विशेष योगदान रहा.