* मुहीफाटा गांव में फैली स्मशान शांतता
परतवाडा/दि.8– कल तक घर के अंगण में खेलते-कूदते और चहकते रहने वाले एक ही परिवार के दो बच्चों की आवाज अब हमेशा के लिए बंद हो गई है. एक दुर्भाग्यजनक घटना के चलते वझ्झर ग्रामपंचायत अंतर्गत आने वाले मुहीफाटा से होकर गुजरने वाले बांध की मुख्य नहर में 2 छोटे बच्चों की खेलते-खेलते गिर जाने के बाद पानी में डूबकर मौत हो गई. सोमवा की शाम 4 बजे घटित इस घटना के बाद रात 7 बजे के आसपास एक बच्चे का शव बरामद हुआ. वहीं मंगलवार की सुबह 10 बजे के आसपास दूसरे बच्चे का पानी में डूबा शव खोज निकाला गया. पश्चात दोनों बच्चों के शवों पर उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करते हुए उन्हें अंतिम संस्कार हेतु उनके परिजनों के हवाले किया गया. इस घटना के चलते मुहीफाटा गांव में स्मशान शांतता फैली हुई है.
जानकारी के मुताबिक मुहीफाटा गांव में रहने वाले आयुष गणेश देठे (2 वर्ष) तथा आरुष मिनेश देठे (डेढ वर्ष) नामक दो बच्चे सोमवार की शाम 4 बजे खेलते-खलते बांध की मुख्य नहर में जा गिरे. इस समय यद्यपि बांध से नहर में पानी नहीं छोडा जा रहा, लेकिन नहर में 3 फीट से अधिक बारिश का पानी भरा हुआ है. ऐसे में नहर में गिरने के बाद दोनों की पानी में डूबकर मौत हो गई. इधर जब काफी देर तक दोनों बच्चे कही दिखाई नहीं दिए, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन करनी शुरु की. इसी दौरान नहर में एक बच्चे का शव बरामद हुआ. जिसकी जानकारी तुरंत ही परतवाडा पुलिस को दी गई और नहर के पानी में दूसरे बच्चे की तलाश करनी शुरु की गई. लेकिन पूरी रात दूसरे बच्चे की कोई खबर नहीं मिली और अगले दिन सुबह 10 बजे के आसपास करीब 20 फीट की दूरी पर दूसरे बच्चे का भी शव बरामद हुआ. जिसे पानी में रहने वाले केकडो व अन्य जीव-जंतुओं ने कुछ हद तक क्षतिग्रस्त कर दिया था. पश्चात दोनों बच्चों के शवों पर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया. वहीं एक ही परिवार के 2 हंसते-खेलते बच्चों की इस तरह मौत हो जाने के चलते देठे परिवार सहित मुहीफाटा गांव में जबर्दस्त शोक की लहर व्याप्त है.