अमरावतीमुख्य समाचार

दो दिन से लापता व्यक्ति का शव बरामद

श्यामसुंदर चिखलकर के तौर पर हुई शिनाख्त

अमरावती/दि.23 – स्थानीय साई नगर परिसर की गुरुकृपा कालोनी मेें रहने वाले श्यामसुंदर चिखलकर नामक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव आज सुबह अकोली रिंग रोड परिसर के खेत में स्थित कुएं से बरामद हुआ. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि, यह हत्या का मामला है, या आत्महत्या का मामला. बडनेरा पुलिस ने मर्ग दाखिल करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है. मंडप डेकोरेशन व प्रॉपर्टी की खरीदी विक्री का काम करने वाले श्यामसुंदर चिखलकर गत रोज से ही लापता चल रहे थे और आज सुबह ही उनकी गुमशुदगी को लेकर राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसी बीच अकोली रिंग रोड स्थित खेत से चिखलकर का शव बरामद हुआ.

Back to top button