अमरावतीमहाराष्ट्र

फांसी पर लटका मिला व्क्ति का शव

शरीर पर जख्म के निशान, अनहोनी की संभावना

अंजनगांव बारी/दि.10 – कोंडेश्वर रोड के मारोती मंदिर के पास स्थित खेत के पेड पर अंजनगांव बारी निवासी संतोष आसाराम भूरे (47) नामक व्यक्ति का शव फांसी लगाई अवस्था में बरामद होने से खलबली मच गई है. मृतक के शरीर पर जख्म रहने से इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्आप्त है.
जानकारी के मुताबिक संतोष भूरे हमेशा की तरह बुधवार 5 जून की रात 10.30 बजे खाना खाकर घर के बाहर जाने के लिए निकले थे. पश्चात वापस घर नहीं लौटे. दूसरे दिन सुबह परिवार के सदस्य निंद से जागने के बाद संतोष घर में दिखाई न देने से उसकी सभी तरफ तलाश की गई. तब कोंडेश्वर रोड के एक खेत के पेड पर संतोष का शव फांसी पर लटका मिला. घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया. मृतक के शरीर पर जख्म के निशान और पैर में चप्पल रहने से संतोष की हत्या किए जाने की चर्चा गांव में है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की है.

 

Back to top button