अमरावतीमुख्य समाचार

परसोडा में सडीगली अवस्था में मिला व्यक्ति का शव

फ्रेजरपुरा पुलिस जांच में जुटी

अमरावती/दि.10- फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के परसोडा परिसर में सडक किनारे एक व्यक्ति का सडगली अवस्था में शव बरामद होने से खलबली मच गई है. रविवार को अपरान्ह यह घटना उजागर हुई. परिसर के कुछ लोगों को बदबू आने से घटनास्थल पर नागरिक जमा हो गए थे. पुलिस ने जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की शिनाख्त अकोला निवासी संजय गुलाब इंगले (47) के रुप में हुई है. मृतक संजय खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के आनंदनगर निवासी आकाश थोरात के घर चार दिन पूर्व आया था. उसका मार्डी रोड स्थित अच्युत महाराज हॉस्पिटल में काम शुरु था. वह 6 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे आकाश के घर से निकला था. लेकिन बाद में वह लौटा नहीं था. रविवार को ठेकेदार व्दारा आकाश को जानकारी दी गई थी. संजय इंगले का परसोडा रोड पर चौरसिया गिट्टी खदान के सामने शव पडा है. मृतक को शराब की लत थी. फ्रेजरपुरा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है. आगे की जांच जारी है.

Back to top button