अमरावतीमुख्य समाचार

4 दिन से लापता व्यक्ति का शव मिला कुएं में

नांदगांव पेठ की घटना, चर्चाओं का बाजार गर्म

अमरावती /दि.16- समिपस्थ नांदगांव पेठ में बैस होटल के पीछे स्थित कुएं में 4 दिन से लापता रहने वाले व्यक्ति का शव बरामद हुआ. कुएं के आसपास किसी व्यक्ति का कुछ साजो-सामान अस्त-व्यस्त पडा रहने के चलते नागरिकों को संदेह हुआ था और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. पश्चात पुलिस ने कुएं के पास पहुंचकर पडताल करते हुए अग्निश्मन दल की सहायता लेकर कुएं से शव को बाहर निकलवाया. मृतक व्यक्ति की शिनाख्त चरणदास श्रीराम चापके (60) के तौर पर हुई है. जिसकी गुमशुदगी व मृत्यु को लेकर रहस्य अब भी बरकरार है.
जानकारी के मुताबिक चरणदास चापके की नांदगांव पेठ बस स्टैंड के पास चप्पल दुरुस्ती की दुकान है. जिसके जरिए उनके घर का उदर-निर्वाह चला करता है. विगत शुक्रवार की शाम में दुकान बंद करने के बाद चरणदास चापके अपने घर नहीं पहुंचे, तो उनकी खोजबीन करनी शुरु की गई. लेकिन उनका कही कोई पता नहीं चला. वहीं सोमवार की सुबह बैस होटल के पीछे स्थित कुएं के पास लोगों को किसी व्यक्ति के कपडे व अन्य कुछ साहित्य पडे दिखाई दिये. जिसके बाद लोगों ने जब कुएं में झांककर देखा, तो पानी पर एक शव दिखाई दिया. जिसकी जानकारी तुरंत ही नांदगांव पेठ पुलिस को दी गई. पश्चात पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और अग्निशमन दस्ते की मदद लेते हुए शव को कुएं से बाहर निकाला गया. जिसके बाद उक्त शव चरणदास चापके का रहने की बात सामने आयी. चरणदास चापके के परिवार में एक बेटा है. वहीं अब तक चरणदास चापके की गुमशुदगी और मौत की वजह पता नहीं चल पायी. नांदगांव पेठ पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button