अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सडक किनारे मिला दुपहिया चालक युवक का शव

युवक की मौत को लेकर गहराया संदेह

* खारतलेगांव-अलणगांव मार्ग की घटना
* वलगांव पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती/दि. 25 – वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भातकुली तहसील के अलणगांव में रहनेवाले प्रफुल संजय नवले (30) नामक युवक खारतलेगांव-अलणगांव मार्ग पर संदेहास्पद रुप से मृत पडा पाया गया. जिसकी मौत को लेकर काफी संदेह जताया जा रहा है. ऐसे में वलगांव पुलिस ने प्रफुल नवले की संदेहास्पद मौत के मामले की जांच करनी शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 23 फरवरी को दोपहर 1 बजे प्रफुल नवले अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-27/सीएफ-3091 पर सवार होकर अपनी मां को धामोरी गांव में रहनेवाली अपनी बहन के यहां छोडने के लिए गया था. जहां से वह अपने घर वापिस ही नहीं लौटा. बल्कि खारतलेगांव-अलणगांव मार्ग पर रास्ते के किनारे प्रफुल नवले का शव वहां से गुजरनेवाली कुछ महिलाओं को पडा दिखाई दिया. जिन्होंने इसी जानकारी खारतलेगांव व अलणगांव के लोगों को दी. पश्चात कुछ लोगों ने मृतक की शिनाख्त करते हुए प्रफुल नवले के परिजनों व वलगांव पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला सामान्य अस्पताल भिजवाया. साथ ही मौके पर पडी प्रफुल नवले की दुपहिया को वलगांव थाने में लाकर जमा कराया गया.

* इन बातों को लेकर गहराया संदेश
जानकारी के मुताबिक मृत पडे प्रफुल नवले के हाथ में उसके दुपहिया वाहन की चाबी थी और दुपहिया उसके ही शरीर पर पडी थी. प्रफुल नवले के दोनों पैरों में चप्पल व्यवस्थित थी साथ ही उसके शरीर पर बडे पैमाने पर कचरा पडा था. इसके अलावा प्रफुल नवले के शरीर पर काफी गहरे जख्म पाए गए और उसका दाहिना हाथ और बाया पैर टूटा हुआ था. इसके अलावा उसके सिर के पिछले हिस्से पर मार लगी हुई थी और प्राईवेट पार्ट पर गहरा जख्म था. साथ ही उसके बाएं पैर की जांघ पर सुजन थी और छाती पर जलने के निशान पाए गए. खास बात यह थी कि, मृतक के कपडे कहीं से भी कटे-फटे नहीं थे और उसके दुपहिया वाहन को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. ऐसे में प्रफुल नवले की मौत को लेकर संदेह जताया जा रहा है.

Back to top button