धामणगांव रेलवे/ दि.15 – तहसील के वाठोडा निवासी किसान रामदास खोटे पिछले चार दिन से लापता थे. कल मंगलवार को मंगरुल दस्तगीर बायपास पर स्थित दालमिल के पीछे उनकी लाश मिली. किसान पर मंगरुल दस्तगीर के एसबीआई का 1 लाख 7 हजार रुपए था. यह कर्ज अदा करने में वे असमर्थ थे. इस वजह से उन्होंने आत्महत्या की, ऐसी प्राथमिक बात सामने आयी है.
रामदास खोटे (57, वाठोडा) यह किसान 9 जून को घर में किसी को बताए बगैर घर से निकल गए थे. उनके बेटे मनोज ने कई जगह खोजबीन की. परंतु कही पता न चलने के कारण 11 जून को मनोज ने उसके पिता लापता होने की शिकायत मंगरुल दस्तगीर पुलिस थाने में दर्ज कराई. मंगलवार को मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. बायपास रोड स्थित दालमिल के पीछे एक लाश दिखाई दी. जांच पडताल में लापता रामदास खोटे की लाश होने की बात सामने आयी. लगातार खेती में नुकसान के कारण घर में क्लेश की स्थिति बनी हुई थी. कर्ज और घर की परेशानी से वे पिछले कुछ दिनों से पागलों जैसी हरकत करने लगे थे, ऐसा गांववासियों का कहना हैं. उनके पीछे पत्नी, बेटा मनोज है. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के पश्चात लाश परिजनों को सौंपी. किसान रामदास के पार्थीव पर वाठोडा में अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.