पीली गांव के पास मिला लापता बंसीलाल बेठेकर का शव
कल दोपहर भुतखोरा पुलिया से गिरकर बह गया था
चिखलदरा/दि.20 – तहसील के रायपुर निवासी 37 वर्षीय बंसीलाल सुखलाल बेठेकर का शव पीली गांव के पास पानी में मिला है. बंसीलाल कल मंगलवार को रायपुर से सेमाडोह बाजार करने के लिए आया था. सेमाडोह ढाणा से सेमाडोह बाजार में जाते वक्त भुतखोरा पुलिया पर उसका नियंत्रण छूट जाने से वह नदी के प्रवाह में बह गया था. स्थानीय लोगों ने उसे खोजने का प्रयास किया. लेकिन बारिश व अंधेरे के कारण उसकी तलाश नहीं हो पायी. आज बुधवार को एनडीआरएफ के दल ने चलाये अभियान में बंसीलाल का शव पीली गांव के पास पानी में दिखाई दिया. क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने चिखलदरा के तहसीलदार व थानेदार को फोन पर संपर्क कर घटना की जानकारी ली तथा पीडित परिवार को मदद की सुचना दी. जल्द ही मैं पीडित परिवार से मिलने रायपुर जाउंगा, ऐसा विधायक राजकुमार पटेल ने बताया.
रेस्क्यू दल के अधिकारियों ने बताया कि, पुुलिया पर से जाते वक्त पैर फिसलने से वह नदी में गिरा था. जिसके बाद से उसे तलाशने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया. 4 घंटे की मशक्कत पश्चात बंसीलाल बेठेकर का शव दिखाई दिया. रेस्क्यू अभियान मेें टीम लिडर सचिन धरमकर, देवानंद भुजाडे, विशाल निमकर, भूषण वैद्य, राजेंद्र शहाकार, अर्जुन सुदंर्डे, दिपक चिल्लोरकर, योगेश ठाकरे ने इस अभियान में हिस्सा लिया.