अमरावतीमहाराष्ट्र

दुर्गापुर रेल पटरी के पास परप्रांतीय युवक का शव मिला

उष्माघात से मृत्यु होने की संभावना

अमरावती/दि.25– बडनेरा शहर के दुर्गापुर रेल पटरी के पास स्थित मालधक्का परिसर में एक 24 वर्षीय परप्रांतीय युवक का शव बरामद हुआ है. इस युवक की मृत्यु उष्माघात से होने की संभावना व्यक्त की गई है. मृतक युवक की शिनाख्त छत्तीसगढ के भेलवंत फरसबहार निवासी गणेश बुद्धेश्वर भोये के रुप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक गणेश के पास एक स्पोर्टस् बैग थी. जिसमें उसका आधारकार्ड और अन्य कागजपत्र भी बरामद हुए. इस आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त की. बैग से एक मोबाईल भी बरामद हुआ. उस मोबाईल से पुलिस ने मृतक गणेश की बहन को वीडियो कॉल किया और मृतक का शव बताया तब संबंधित महिला ने अपने भाई का ही शव रहने की पुष्टि की. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है. मृतक गणेश भोये के रिश्तेदार ने आज सुबह अमरावती पहुंचकर पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

 

Back to top button