अमरावतीमहाराष्ट्र

कुएं में गिरे राहुल राउत का शव बरामद

डीडीआरएफ पथक ने खोज निकाला

अमरावती/ दि.12– राजुरा गांव के कुएं में गिरे युवक का शव सोमवार रात 8.15 बजे डीडीआरएफ टीम ने खोज निकाला. राहत व बचाव अभियान जिलाधिकारी सौरभ कटियार के निर्देश पर निवासी उपजिला अधिकारी अनिल भटकर एवं आबदा प्रबंधन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर के मार्गदर्शन में किया गया. बचाव दल ने घटनास्थल का सर्वप्रथम निरीक्षण किया और मानव श्रृंखला तथा हुक के सहारे राउत का शव खोजना आरंभ किया. आखिर देर शाम राहुल राउत की लाश खोज निकाली. बचाव पथक में सचिन धरमकर, दीपक पाल, दीपक डोरस, गजानन वाडेकर, विशाल निमकर, देवानंद भुजाडे, दिलीप भिलावेकर, गणेश जाधव का समावेश है.

Back to top button