करजगांव में कुएं में युवक की लाश

पुलिस जुटी जांच में

परतवाडा/दि. 17 – करजगांव के रामनगर परिसर में पंकज लोखंडे के खेत के कुएं से एक युवक का शव मिलने से खलबली मची है. उसकी पहचान उज्वल देवनाथ पाटिल (39, लोखंडीपुरा, करजगांव) के रुप में की गई है. किंतु अभी समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हुआ कि, यह हत्या है या आत्महत्या अथवा दुर्घटना.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को लोखंडे के खेत के कुएं में लाश दिखते ही शिरजगांव पुलिस को खबर दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अचलपुर उपजिला अस्पताल भेजा गया. आगे जांच थानेदार महेंद्र गवई के मार्गदर्शन में जारी है.

Back to top button