अमरावती
पूर्णा नदी में बहे जानेवाले युवक का मृतदेह मिला

अमरावती/दि.26– पूर्णा नदी में शनिवार को बह जानेवाले युवक का मृतदेह डीडीआरएफ के पथक को 14 किमी दूरी पर दिखाई दिया. एकनाथ शामराव खर्चान(35, खोलापुर), ऐसा मृतक का नाम है. शनिवार को वे पूर्णा नदी में बह गये थे. इसकी जानकारी मिलते ही जिला पथक द्बारा खोजबीन शुरू की. किंतु रात होने से उसे रोका गया. उसके बाद रविवार को घटनास्थल पर से 9 किमी दूरी पर खोज की गई. तब सोमवार को घटनास्थल से 14 किमी दूरी पर एकनाथ का मृतदेह मिला. मृतदेह पानी के बाहर निकालकर पुलिस प्रशासन के हवाले किया.