अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महादेव खोरी में मृत तेंदूआ

वन विभाग ने किया दाह संस्कार

* दो की लडाई में गई मादा की जान
अमरावती/दि. 8 – महादेव खोरी के एक खेत में आज सबेरे मादा तेंदूआ मृतावस्था में मिलने से खलबली मची. वडाली वन विभाग को क्षेत्र में गाय-बकरियां चराने गए शख्स ने मृत अवस्था में तेंदूआ पडा होने की जानकारी दी. जिसके बाद वन अधिकारी पशु चिकित्सक को लेकर मौके पर पहुंचे. वहीं उसका पीएम और पंचनामा किया गया. वन अधिकारियों ने तेंदूए की मौत को लेकर संदेह जताया कि, दो तेंदूओं की आपसी लडाई में इस मादा की मौत हुई होगी. इस बीच प्रक्रिया पूर्ण कर तेंदूए का दाह संस्कार कर देने की जानकारी वडाली वन विभाग ने दी है.
महादेव खोरी परिसर में बढती बस्ती के बीच काफी तेंदूए कई बार देखे गए और घरों के बाहर लगाए गए सीसीटीवी में भी तेंदूओं की हरकत कैद हुई. जिससे जंगल महकमे ने लोगों को होशियार किया था. पिछले सप्ताह ही तेंदूए द्वारा एक श्वान का शिकार किए जाने का समाचार आया था. तेंदूआ श्वान को ले जा रहा है, ऐसी घटना सीसीटीवी में आई थी. जंगली जानवर की मृत्यु से वन्यजीव प्रेमियों में दुख देखा गया. प्रकृति प्रेमी अनिल मानेकर ने कहा कि, पहले ही दुनिया में तेंदूआ, बाघ कम है. ऐसी घटना में तेंदूए की जान जाना दुखदायी है.

Related Articles

Back to top button