जख्मी पूजा के पेट से मृत नवजात निकाला, हालत चिंताजनक

शादी में रोडा बनने वाली विवाहित प्रेमिका की हत्या के प्रयास का प्रकरण

अमरावती /दि.15– शादी में रोडा साबित होने वाली विवाहित प्रेमिका की चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास करने के मामले में मंगलवार की रात जख्मी पूजा की अचानक हालत बिगड गई. डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन कर गर्भवती पूजा के पेट से मृत नवजात बाहर निकाला. लेकिन अभी भी पूजा की हालत चिंताजनक रहने की सूत्रों की जानकारी है. इस प्रकरण में जख्मी महिला के प्रेमी समाधान नगर निवासी राहुल प्रकाश तंबोले (30) और नमूना निवासी शिवसागर उत्तमराव हर्षे (36) को गिरफ्तार किया गया है.
पूजा और उसके पति के बीच अनबन रहने से वह अपने 18 साल के बेटे के साथ तपोवन में रहती थी. इस दौरान उसकी पहचान राहुल तंबोले के साथ कुछ वर्ष पूर्व हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गये. दोनों समाधान नगर में किराए के कमरे में रहते थे. पूजा का बेटा भी उनके साथ रहता था. कुछ माह पूर्व राहुल का एक युवती के साथ रिश्ता तय हो गया था. लेकिन शादी में आकर पूजा हंगामा मचाने का भय राहुल को था. रविवार 11 मई को राहुल अपनी विवाहित प्रेमिका पूजा को खाना खिलाने के बहाने दोस्त शिवसागर हर्षे के साथ तपोनेश्वर ले गया. बोडना फाटे के पास राहुल और पूजा के बीच विवाद हो गया. इस विवाद के चलते पूजा पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल करने के बाद राहुल और उसका दोस्त शिवसागर वहां से फरार हो गये. फ्रेजरपुरा पुलिस ने जख्मी पूजा को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया. हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूजा गर्भवती थी और उसके पेट में चाकू से वार किया रहने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई. इस कारण उसे नागपुर रेफर किया गया. नागपुर में उपचार शुरु रहते मंगलवार की रात पूजा के पेट के मृत नवजात को शस्त्रक्रिया कर बाहर निकाला गया. लेकिन अभी भी पूजा की हालत चिंताजनक रहने की जानकारी सूत्रों ने दी है. दूसरी तरफ गिरफ्तार दोनों आरोपी राहुल तंबोले और शिवसागर हर्षे को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया है.

Back to top button