मुख्य मार्ग पर शाला-महाविद्यालय के पास लगाए गतिरोधक
बढ़ती दुघर्र्टनाओं को देखते हुए लोकनिर्माण विभाग का निर्णय
अमरावती/दि.25- शहर के अमरावती-बडनेरा मुख्य मार्ग पर बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोकनिर्माण विभाग चौराहो और शाला-महाविद्यालय के पास सुरक्षा की दृष्टि से गतिरोधक लगाए है. जिससे वाहनों की रफ्तार पर थोडा ब्रेक लगा है.
अमरावती शहर के बडनेरा मार्ग पर हर दिन 24 घंटे वाहनों की भारी मात्रा में आवाजाही रहती है. इस मार्ग पर शाला-महाविद्यालय और चौराहे रहने से आए दिन छोटी-बडी दुर्घटनाएं होती रहती है. इन बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए नागरिकों द्वारा गतिरोधक लगाए जाने की मांग की जा रही थी. यह मार्ग राज्यमार्ग रहने से इसकी देखरेख की जिम्मेदारी लोकनिर्माण विभाग की रहती है. इस कारण हाल ही में मार्ग के दुर्घटनास्थल समर्थ हाईस्कूल के पास, नवाथे चौक, गोपालनगर, बेनाम चौक, टाटा पेट्रोलपंप के पास समर्थवाडी और नेमाणी गोदाम के पास सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय के मोड पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा गतिरोधक लगाए गए है. यह सभी स्थल ऐसे थे जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती थी. लोनिवि द्वारा गतिरोधक लगाए जाने के बाद मार्ग से तेज रफ्तार से दौडनेवाले सभी वाहनों को थोडा ब्रेक लगने से दुर्घटनाओं पर रोक लगी है.