अमरावतीमहाराष्ट्र
इग्नो अभ्यासक्रम प्रवेश के लिए 31 तक समयावधि

अमरावती/दि.19-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यापीठ, नवी दिल्ली के अमरावती अभ्यासकेंद्र अंतर्गत जनवरी 2025 से शुरु सत्र के लिए प्रमाणपत्र व सेमिस्टर वाले अभ्यासक्रम छोडकर अन्य अभ्यासक्रम के लिए 31 मार्च 2025 तक प्रवेश हेतु समयावधि बढाकर दी गई है. अधिक जानकारी के लिए इच्छुकों ने इग्नो के अभ्यासकेंद्र, लडकियों के होस्टेल के पास, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ परिसर में सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक संपर्क करने का आह्वान अभ्यासकेंद्र की समन्वयक डॉ. वर्षा नाठार ने किया है.