अमरावती/दि.24 – इस समय आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में पात्र रहने वाले विद्यार्थियों का नामांकित शालाओं में प्रवेश कराने हेतु अभिभावकों की दौडभाग चल रही है, लेकिन ऑनलाइन पोर्टल की तकनीकी दिक्कतों के चलते अभिभावकों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड रहा है. सिससे उनमें काफी चिंता व संभ्रम का माहौल भी है. इस बात के मद्देनजर प्राथमिक शिक्षा संचालनालय ने आरटीई प्रवेश को समयावृद्धि देते हुए 8 मई की डेडलाइन तय की है. जिसे लेकर आज सोमवार 24 अप्रैल को ही प्राथमिक शिक्षा संचालक ने एक आदेश जारी किया है. जिससे अपने बच्चों के प्रवेश हेतुु चिंता में रहने वाले अभिभावकों को काफी राहत मिली है और अब वे 8 मई तक नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण करते हुए अपने पाल्यों का नामांकित शालाओं में प्रवेश करवा सकते है.