अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए 30 तक बढी समयसीमा

अमरावती/दि.20– सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग के माध्यम से महाडीबीटी प्रणालीद्वारा छात्रों को विविध छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए मंगलवार 30 अप्रैल तक समयावधि बढा दी गई है, यह जानकारी समाजकल्याण प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे ने दी है.

सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग व्दारा महाडीबीटी प्रणाली पर अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडावर्ग के लिए भारत सरकार मॅट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति, मॅट्रिकोत्तर शिक्षा शुल्क, परीक्षा शुल्क प्रदान, राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज गुणवत्ता छात्रवृत्ति, व्यवसाय प्रशिक्षण शुल्क प्रतिपूर्ती योजना, व्यावसायिक पाठ्यक्रम से संलग्नित छात्रावास के छावें को विद्यावेतन आदि योजना चलाई जाती है. महाडीबीटी पोर्टल पर विविध छात्रवृत्ति के आवेदन लंबित है. वर्ष 2023-24 के लिए विविध स्तर पर लंबित आवेनों की संख्या और दिक्कतों को ध्यान में लेकर महाडीबीटी पोर्टल पर वर्ष 2023-24 इस शैक्षणिक वर्ष के प्रथम वर्ष के नए आवेदन व नूतनीकरण के आवेदन भरने के लिए 30 अप्रैल तक समयावृद्धि दी गई है. निर्धारित अवधि में महाडीबीटी प्रणाली पर पात्र आवेदन हल न करने पर अथवा अनुसूचित जाति प्रवर्ग के पात्र विद्यार्थी लाभ से वंचित रहने पर इसकी जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य की रहेंगी, ऐसा समाजकल्याण प्रादेशिक उपायुक्त वारे ने सूचित किया है.

Related Articles

Back to top button