अमरावतीमहाराष्ट्र

पुरानी रंजिश के चलते किया जानलेवा हमला

तीन आरोपी को पुलिस ने देर रात किया गिरफ्तार

दर्यापूर/दि.18– पुरानी रंजिश के चलते फल विक्रेताओं में हुए विवाद का रुप भारी मारपीट में तबदील हो गया. जिसमें तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति पर टॉमी से प्राणघातक हमला कर दिया. यह घटना शनिवार दोपर को शहर के जयस्तंभ चौक पर घटित हुई. जहां गंभीर घायल जमील खान अफसर खान (39,रा.मुल्लापुरा, बाभली) को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया.

जानकारी के मुताबिक जख्मी व हमलावार आरोपी एक ही परिसर के निवासी है. शनिवार को जमील खान बाभली से जाते हुए जयस्तंभ चौक में खडे युनुस खां ने मेरे तरफ क्यों घुर रहा है. ऐसा कहते हुए विवाद किया. जिसके बाद दोनों में जमकर विवाद हुआ. यह विवाद देखते ही देखते भारी मारपीट में बदल गया.जिसके बाद आरोपी अजीज खान( 44), जाईद अहमद अब्दुल खली( 24), शोएब अहमद अब्दुल खलील (23) ने मिल कर जमील खान को टॉमी से सिर पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसके बाद परिसर के लोगों ने दोनों को छुडाकर जमील खान को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां गंभीर मार होने से जमील के सिर पर टांके लगाए गए. जमील की पत्नी सुलताना परवीन की शिकायत पर दर्यापूर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला कर्ज देर रात गिरफ्तार किया.

Back to top button