अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर जानलेवा हमला

कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पकडा

अमरावती/दि.16 – स्थानीय जयस्तंभ चौक के पास मेट्रो वाइन शॉप के निकट अपने एक परिचित व्यक्ति के साथ बैठकर बातचीत कर रहे शेख जुनेद शेख इब्राहिम (26, लालखडी, नागपुरी गेट) से उसके परिचय में रहने वाले अनिल देशमुख (गाडगे नगर) ने शराब पीने के लिए 100 रुपए मांगे और शेख जुनेद द्वारा पैसे देने से इंकार किये जाते ही अनिल देशमुख ने अपनी जेब से धारदार कटर निकालकर उसके गाल पर चीरा मार दिया. साथ ही गले पर भी कटर मारने का प्रयास किया. इस जानलेवा हमले से जैसे-तैसे खुद को बचाते हुए शेख जुनेद भागकर सिटी कोतवाली पुलिस थाने पहुंचा. जिसकी शिकायत के आधार पर पुलिस के दल ने तुरंत ही अनिल देशमुख धर दबोचा. जिसके खिलाफ भादंवि की धारा 307, 294, 504 व 506 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया. वहीं इस जानलेवा हमले में बुरी तरह से घायल शेख जुनेद को इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Back to top button