ट्रक पर जाने में आनाकानी की तो जानलेवा हमला
बिस्मिल्ला नगर परिसर की घटना, आपस में भिड गये तीन दोस्त
अमरावती/दि.11 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बिस्मिल्ला नगर परिसर में तीन दोस्तों के बीच ट्रक पर जाने को लेकर हुए विवाद में दो दोस्तों ने मिलकर अख्तर खान नजीर खान नामक तीसरे दोस्त पर लोहे के पाइप से जानलेवा हमला किया और उसकी जमकर पिटाई करते हुए उसे अधमरी हालत में छोडकर भाग गये. पश्चात बुरी तरह से घायल अख्तर खान को इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है. नागपुरी गेट पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही इस मामले में शाहरुख खान तमीज खान तथा सैय्यद इमरान सैय्यद इस्माइल को नामजद किया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में घायल अख्तर खान नजीर खान (25, बिस्मिल्ला नगर) तथा दोनों नामजद आरोपी शाहरुख खान तमीज खान (26, बिस्मिल्ला नगर) व सैय्यद इमरान सैय्यद इस्माइल (26, इमाम नगर) आपसा में दोस्त रहने के साथ ही साथ मिलकर ट्रान्सपोर्ट का कारोबार भी करते है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह तीनों युवकों ने एक जगह पर एकसाथ खाना-पीना किया. जिसके बाद शाहरुख खान और सैय्यद इमरान ने अख्तर खान को ट्रक की ट्रिप लेकर जाने के लिए कहा. परंतु अख्तर खान ने ट्रक पर जाने में आनाकानी करनी शुरु की. जिसे लेकर तीनों के बीच झगडा होना शुरु हुआ और दोनों आरोपियों ने लोहे के पाइप से लैस होकर अख्तर खान पर प्राणघातक हमला कर दिया. पता चला है कि, दोनों आरोपियों में से एक सैय्यद इमरान इससे पहले भी कुछ अपराधिक वारदातों में लिप्त रहा है. जिसके चलते उसे इसके पहले भी शहर पुलिस द्वारा शहर से तडीपार किया गया था और वह एक माह पहले ही अपनी तडीपारी खत्म कर अमरावती शहर में वापिस लौटा था. जिसके बाद उसके खिलाफ प्रतिबंधक धाराओं के तहत कार्रवाई भी की गई थी. वहीं अब सैय्यद इमरान के खिलाफ प्राणघातक हमले व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है. नागपुरी गेट पुलिस मामले की जांच कर रही है.