अमरावतीमहाराष्ट्र

पुराने विवाद में किया प्राणघातक हमला

अमरावती/दि.22– नागपुरी गेट पुलिस थाना अंतर्गत अलीम नगर कब्रिस्तान इलाके में पुराने विवाद के चलते राजा और तैफीक (हरमत नगर) ने शेख अशफाक शेख कयूम (35, अलीम नगर) पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेख अशफाक शेख कयूम और आरोपियों में पुराना विवाद चल रहा था. अलीम नगर कब्रिस्तान के समीप जब शेख अशफाक खडा था तो तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर उसके समीप पहुंचे. तीनों आरोपियों ने शेख अशफाक से गालीगलौज की. इस दौरान अशफाक ने उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा. तभी आरोपी छोटू ने उसके पास रखे चाकू को निकाला और शेख अशफाक के हाथ पर मार कर उसे जख्मी कर दिया. इस बीच आरोपी राजा ने रोड पर रखे गट्ढू से शेख अशफाक के सिर पर वार किया. आरोपी तौफिक ने भी गट्ढू से शिकायतकर्ता के हाथ पर वार कर उसे घायल कर दिया और अश्लील गालियां देते हुए तीनों वहां से निकल गए. इस मामले में नागपुरी गेट पुलिस ने राजा खान, तौफीक पर कलम 324, 294, 504, 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button