अमरावतीमहाराष्ट्र

अचलपुर में व्यक्ति पर जानलेवा हमला

अचलपुर/दि 7– अपने घर के सामने खडे 46 वर्षीय व्यक्ति को लाठी और लोहे के पाईप से हमला कर जख्मी किए जाने की घटना शनिवार की रात 8 बजे फरमानपुरा में घटित हुई. आरोपियों का भागते समय वहां देशी कट्टा गिर गया. जिसमें पांच गोलिया थी. पुलिस ने वह जब्त कर ली है.
जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया. हमले में जख्मी का नाम शेख कलीम शेख बिसमिल्ला (46) है. बताया जाता है कि शेख कलीम के घर के सामने हमेशा तीन से चार युवक खडे रहा करते थे. कलीम ने उन्हें घर के सामने खडे रहने से इंकार किया. इस बात पर से उनमें विवाद हुआ. इस विवाद के चलते शनिवार की रात मो.जुनैद मो. राजिक (18), सोनू शेख फिरोज शेख अकबर (20), शेख अमिन शेख अनिस (20) ने शेख कलीम को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की. विवाद छुडाने के लिए दौडे रिश्तेदारो को देखकर आरोपी युवक वहां से भाग गए. भागते समय शेख अमिन के पास से देशी कट्टा निचे गिर गया. उसमें पांच गोलियां थी. अचलपुर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है.

Back to top button