
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – एक साल पहले जगह को लेकर हुए विवाद पर बुधवार की दोपहर में पडोस में रहनेवाले युवकों ने कुल्हाडी व लाठी से हमला किया. वलगांव के धनगरपुरा में यह घटना सामने आयी. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं घायल युवक को जिला सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार धनगरपुरा में रहने वाले बालू सातंगे का जमीन को लेकर एक साल पहले मेटांगे परिवार के साथ झगडा हुआ था. इसके बाद यह मामला कुछ दिनों तक शांत रहा. इस बीच बुधवार को फिर से जमीन को लेकर विवाद हुआ. इस समय मेटांगे के कुछ रिश्तेदारों ने बालू सातंगे पर कुल्हाडी व लाठी से हमला किया जिसमें बालू गंभीर रुप से घायल हो गया. वलगांव पुलिस को जब इस बारे में जानकारी मिली तो पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पांच आरोपियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने प्रशांत पावडे, बालू पावडे, मयूर मेटांगे, विजय मेटांगे व बंडू पावडे को हिरासत में लिया, जबकि चंदू पावडे, शिवदास मेटांगे फरार बताये गए है.