अंतविधि में शामिल होने आए युवक पर जानलेवा हमला
दो आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी की पुलिस को तलाश
* राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के जोगलेकर प्लॉट की घटना
* देर रात के समय सिर पर बोतल फोडी, चायना चाकू से किए सपासप वार
अमरावती/दि.11 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के जोगलेकर प्लॉट में रहने वाले भामोदकर के घर अंतविधि में शामिल होने के लिए आए नितिन साखरे नामक युवक से बेवजह विवाद करते हुए तीन आरोपियों ने पहले नितिन के सिर पर कांच की बोतल फोडी. उसके बाद चायना चाकू से शरीर के अलग-अलग भागों में सपासप वार कर हत्या करने का प्रयास किया. इस मामले में पुलिस ने हमालपुरा के आरोपी लखन शेरेकर व जादू उर्फ आदित्य श्रृंगारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि फरार तीसरे आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
नितिन श्रीपथराव साखरे (उत्तर नगर, डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय के पास, अम.) यह हमले में गंभीर रुप से घायल हुए युवक का नाम है. लखन गणेश शेरेकर (24) व जादू उर्फ आदित्य श्रृंगारे (25, दोनो हमालपुरा) यह गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम है. जबकि एक तीसरा साथी फरार होने में सफल रहा. राजापेठ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के जोगलेकर प्लॉट में रहने वाले भामोदकर के घर किसी का निधन हो गया था. रात के वक्त वहां पर सभी रिश्तेदार और सगे संबंधी एकठ्ठा हुए थे. इस समय तीनों आरोपी उसी जगह सामने रोड पर खडे होकर गालिया देते हुए हंगामा मचा रहे थे. तब घायल नितिन साखरे ने आरोपियों से कहा कि, यहां पर निधन हुआ है. आप लोग थोडा सा आगे जाकर बात करो, यह सुनकर आरोपियों ने आव देखा न ताव उनमें से एक आरोपी ने नितिन के सिर पर कांच की बोतल फोड दी. दूसरे ने अपने पास से चायना चाकू निकालकर नितिन साखरे के पीठ, जांघ, कमर आदि हिस्से में सपासप वार किए. जिसके कारण नितिन बुरी तरह घायल होकर वहीं गिर पडा. यह देखकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. नितिन को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल नितिन की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ फरार आरोपियों की पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरु की. देर रात के समय राजापेठ पुलिस ने हमालपुरा निवासी आरोपी लखन शेरेकर और जादू उर्फ आदित्य श्रृंगारे को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. तीसरा आरोपी फरार है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.