अमरावती

वरुड के केदार चौक में युवक पर जानलेवा हमला

अमरावती/दि.1 – जिले के वरुड पुलिस स्टेशन अंतर्गत केदार चौक पर सिकलकरी मोहल्ले में रहने वाले युवक पर कल जानलेवा हमला किया गया. यह युवक चाय पीने के लिए चौक पर गया था. उसी समय संदिग्ध आरोपी फरदील सैय्यद (18), शहजाद शहा तथा अन्य एक इस तरह तीन आरोपियों ने चाय पीने के लिए बाहर निकले व्यक्ति को पकडा. शराब के अवैध व्यवसाय बाबत पुलिस को जानकारी देने के संदेह पर तीक्ष्ण हथियार से तीनों ने वार कर उस व्यक्ति की हत्या करने का प्रयास किया. जख्मी के रिश्तेदारों ने वरुड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. उस आधार पर तीनों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.

Back to top button