अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुरानी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला

फे्रजरपुरा थाना क्षेत्र के पंचशील नगर की घटना

* हमलावर फरार
अमरावती/दि.1 – राजनीतिक दुश्मनी के चलते एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. यह घटना पंचशील नगर चौक में सोमवार की रात 11.30 बजे के दौरान घटित हुई. हमले में घायल युवक का नाम पंचशील नगर निवासी मंगेश बाबूलाल तायडे (27) है. हमले के बाद सभी युवक फरार हो गये.
पंचशील नगर के चौराहे पर 4 से 5 युवकों ने मंगेश तायडे पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गये. इस घटना के बाद कुछ नागरिकों की सहायता से जख्मी मंगेश को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. घटना की जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को दी गई. पश्चात पुलिस ने जख्मी से जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश शुरु की थी. हमले के बाद जिला अस्पताल में नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. कोतवाली थाने का डीबी स्क्वॉड भी जिला अस्पताल में पहुंच गया था. जख्मी पर अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Back to top button