
अमरावती /दि.19– शहर के मातंगपुरा परिसर के युवक पर 16 अप्रैल की रात 9.30 बजे के दौरान पुरानी दुश्मनी के चलते दो युवकों ने चाकू से वार कर जान से मारने का प्रयास किया. गंभीर रुप से घायल युवक पर अमरावती के जिला अस्पतााल में उपचार जारी है. जखमी युवक का नामकपील वासुदेव ओलंबे है.
जानकारी के मुताबिक कपील मातंगपुरा परिसर मे रहनेवाले विवेक धुले के घर काम बाबत पूछताछ करनेगया था. वह घर की तरफ वापस लौट रहा था तब उसका पीछा कर रहे भारत कैलास गवई (25) और दिव गजानन गवई (20) नामक युवको नेोउस पर चाकू से हमला कर दिया. कपील किसी तरह हमलावर युवकों के चंगुल से अपनी जान बचाकर भागने में सफल हुआ. फिर भी हमलावर युवक उसके पीछे भागे, लेकिन परिसर के नागरिक बीचबचाव करने दौडे तब आरोपी युवक वहां से भाग गए. नागरिकों ने गंभीर रुप से घायल कपील को तत्काल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. पेट, छाती और हाथ पर गंभीर चोटे रहने से कपील को अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जख्मी की मां की शिकायत पर अंजनगांव पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है.