बडनेरा जुनीबस्ती में युवक पर जानलेवा हमला
चार दिन बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर
अमरावती/दि. 9 – बडनेरा शहर के जुनीबस्ती बायपास रोड पर चार दिन पूर्व वेल्डींग वर्क शॉप के संचालक पर रात के समय जानलेवा हमला कर दिया गया. इस हमले में व्यवसायी अब्दुल समीर अब्दुल राजीक (34) गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना को चार दिन बितने के बावजूद बडनेरा पुलिस ने अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा शहर के अलमास कालोनी निवासी अब्दुल समीर का वेल्डींग वर्क शॉप है. अब्दुल समीर का कहना है कि, वर्ष 2018 में जुनीबस्ती के ही मुल्लापुरा में रहनेवाली नगमा नामक युवती के साथ उसका विवाह हुआ था. लेकिन किसी कारण से 2020 में उनका तलाक हो गया. तलाक होने के बाद उसकी पत्नी के भाई आसीफ खान (30) ने जान से मारने की धमकी दी थी. समीर के मुताबिक वह कहीं भी दिखाई देता तब उसे धमकाता था. 6 दिसंबर की रात 11.30 बजे के दौरान दुकान बंद कर अब्दुल समीर अपने दोस्तो से मिलने के बाद शाद्द खान के साथ दुपहिया पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था तब अन्वर बिल्डर टाऊन के सामने से आसीफ खान जा रहा था. उसने समीर को देखते ही गालीगलौच शुरु कर दी और संतप्त होकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में अब्दुल समीर गंभीर रुप से घायल हो गया. आसीफ खान ने उसे बेरहमी से पीटा. नागरिकों की सहायता से अब्दुल समीर को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. बडनेरा पुलिस ने अस्पताल में अब्दुल समीर द्वारा दिए गए बयान के आधार पर आसीफ खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (1) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है. घटना को चार दिन बितने के बावजूद आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. अब्दुल समीर ने यह भी आरोप लगाया कि, वह जख्मी अवस्था में बडनेरा थाने पहुंचा तब आसीफ खान ने अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर पर भी हमला कर सामान की तोडफोड की थी. समीर ने यह भी कहा कि, यदि उसे अथवा उसके परिवार को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी आसीफ खान की रहेगी. मामले की जांच बडनेरा पुलिस आगे कर रही है.