महाजनपुरा में युवक पर जानलेवा हमला

खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना

* गंभीर रुप से घायल युवक पर इर्विन में उपचार जारी
अमरावती/दि.15 – खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में आने वाले महाजनपुरा के शिवाजी चौक पर कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में संबंधित युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. उस पर जिला अस्पताल में उपचार जारी है. यह घटना बुधवार 14 मई की रात घटित हुई. जख्मी युवक का नाम धीरज विजयसिंह बघेल (25) बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक धीरज बघेल पर शिवाजी चौक में खडे कुछ युवकों ने किसी बात को लेकर उपजे विवाद के चलते पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले में धीरज गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही खोलापुरी गेट पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. नागरिकों की सहायता से जख्मी धीरज बघेल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. हमले में धीरज के सिर पर गंभीर चोटे आयी है. पुलिस ने जख्मी का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.घटना प्रकाश में आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर भेेंट दी. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button