-
चक्रे व कोटांगडे परिवार में चल रहा था रास्ते को लेकर विवाद
अमरावती/दि.२१ – पिछले कई दिनों से रास्ते को लेकर चक्रे और कोटांगडे परिवार के बीच विवाद चल रहा था, लेकिन यह मामला इस हद तक बढ गया कि शनिवार की रात कोटांगडे परिवार ने चक्रे परिवार पर हमला बोल दिया. रॉफ्टर से किये गए कातिलाना हमले में चक्रे परिवार के पिता-पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. यह घटना फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के एकता नगर में घटी. पुलिस ने फिलहाल अपराध दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु की, ऐसी जानकारी फ्रेजरपुरा के थानेदार पुंडलिक मेश्राम ने दी.
मनोज चक्रे (४५) व अश्वमित चके्र (१५, दोनों एकता नगर) यह हमले में घायल पिता-पुत्र का नाम हैैं. जानकारी के अनुसार एकता नगर निवासी मनोज चक्रे के घर से कोटांगडे परिवार ने रास्ते पर अवैध निर्माण किया. जिसके कारण दोनों ही परिवार के बीच विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर शनिवार की रात आरोपी निशांत कोटांगडे, जितेंद्र कोटांगडे व महिला ने चक्रे परिवार पर हमला बोल दिया. रॉफ्टर से किये गए हमले में मनोज चक्रे व अश्वमित चक्रे गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों पिता-पुत्र को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया. मगर हालत नाजूक होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल रेफर किया गया. जानकारी मिलते ही थानेदार पुंडलिक मेश्राम ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ दफा ३०७ के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.