फिरौती के लिए होटल संचालक पर जानलेवा हमला

अमरावती/दि.17– फिरौती के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र के नमूना की होटल अंबे इन के संचालक पर 5 से 6 युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. कोतवाली पुलिस ने इस प्रकरण में दो आरोपियों को पकडकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक राजकमल चौक के नमूना परिसर में होटल अंबे इन है. इस होटल के संचालक पर 5 से 6 युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें 5 से 6 युवक होटल संचालक पर हमला करते दिखाई दे रहे है. इस हमले में होटल संचालक गंभीर रुप से घायल हो गया है. इसके बावजूद कोतवाली पुलिस ने केवल दो आरोपियों पर कार्रवाई की है. कार्रवाई के बाद यह आरोपी जमानत पर बाहर आ गये है. लेकिन घटना में 5 से 6 युवक शामिल रहने के बावजूद केवल दो आरोपियों पर कार्रवाई किये जाने से कोतवाली पुलिस की भूमिका पर उंगली उठाई जा रही है.