मंदिर की जगह के विवाद को लेकर वकील पर जानलेवा हमला
फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामला किया दर्ज
अमरावती/दि.13– महादेवखोरी में हनुमान मंदिर ट्रस्ट की खुली जगह हैं. इस जगह का विवाद पिछले कुछ दिनों से शुरु हैं. जगह के संदर्भ में महादेवखोरी के स्थानीय वकील शुभम गुप्ता ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. वह याचिका वापस लेने की मांग को लेकर उन पर महादेवखोरी परिसर के पुल पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में एड. शुभम गुप्ता गंभीर रुप से घायल हैं. फ्रेजरपुरा पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं.
जानकारी के मुताबिक महादेवखोरी में हनुमान ट्रस्ट की जगह अनेक दिनों से खाली पडी हैं. इस जगह का कोई मालिक न रहने से इस जगह पर स्थानीय ठेकेदार दावा कर उसे हडपने का प्रयास कर रहा हैं. इस जगह का सदुपयोग हो और प्रशासन और जगह का उचित निर्णय प्रशासन के माध्यम से होने के मकसद से क्षेत्र के एड. शुभम गुप्ता ने हनुमान ट्रस्ट का प्रस्ताव कोर्ट के समक्ष रखा हैं. लेकिन इस केस को वापस लेने के लिए स्थानीय ठेकेदार ने शुभम गुप्ता पर अनेक बार दबाव डाला लेकिन एड. गुप्ता ने दबाव में न आने से 11 फरवरी की रात 8 बजे के दौरान परिसर में रहनेवाले नागोराव कोडापे, हरीभाऊ तोराम ने महादेवखोरी के पुलिया पर एड. शुभम गुप्ता की दुपहिया रोक दी और विवाद शुरु कर दिया. उतने में एक ऑटोरिक्षा में अनुप कोडापे, सूरज मसराम, अश्विन कुंभरे और सुंदरलाल उईके वहां पहुंचे. अनुप कोडापे और सूरज मसराम ने एड. शुभम गुप्ता को लातों-घूसों से पिटना शुरु कर दिया. जबकि सुंदरलाल उईके वकील के हाथ पकडकर रखे थे. मारपीट शुरू रहते नागोराव कोडापे और अश्विन कुंभरे ने चाकू से वकील पर हमला कर दिया. उसी दौरान शुभम गुप्ता के दोस्त हर्षल हरमकर व दक्षत माहुरकर वहां पहुंचने से सभी हमलावर वहां से भाग गए. शुभम गुप्ता को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया. फ्रेजरपुरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 324, 341, 143, 147 और 504 के तहत मामला दर्ज किया हैं.