मोहन विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला
वेलकम पॉईंट का अतिक्रमण हटवाने का आरोप
* हालत गंभीर, एक गिरफ्तार
अमरावती/दि.15- निजी ट्रैवल्स बसों के आगमन और छूटने के – के पिछले दिनों अतिक्रमण हटवाने में हाथ होने का कथित आरोप कर आज सबेरे 7 बजे सुबह की सैर कर रहे ट्रैवल्स एजंट पर 4 आरोपियों ने कातिलाना हमला किया. गंभीर घायल ट्रैवल एजंट मोहन विश्वकर्मा को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस के सीआईयू ने तत्काल कार्रवाई कर कैवल्य कालोनी से एक आरोपी सोन्या चांदूरकर को बंदी बनाया है. अन्य तीन आरोपियों शुक्ला, कृष्णा तथा एक अन्य की तलाश शुरु रहने की जानकारी पुलिस ने दी है.
जानकारी के अनुसार रतनगंज निवासी 55 वर्षीय मोहन विश्वकर्मा का ट्रैवल्स एजंट के रुप में काम है. वह आज सबेरे अपने गुड मॉर्निंग ग्रुप के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था. अचानक आरोपी सोन्या चांदूरकर तथा उसके तीन साथियों ने मोहन विश्वकर्मा पर धावा बोला. उसे घातक अस्त्रों से लहूलुहान कर दिया. मोहन को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया. इस बीच बताया गया कि, विश्वकर्मा के साथ वहां के लोगों का ट्रैवल्स सवारियों के कमिशन को लेकर भी झगडा था. उसी प्रकार कुछ लोगों कोे शक था कि, मोहन की शिकायत पर पुलिस और मनपा के दस्ते ने वेलकम पॉईंट से अतिक्रमण तोडा. विश्वकर्मा पर पहले भी दो-तीन पर हमला हो चुका है. उससे मारपीट हो चुकी है. आज भी खुन्नस निकालने की चर्चा रही.