अमरावती/दि.6 – रेती का व्यवसाय करते हुए ट्रक चालक के बर्ताव को देखते हुए संचालक ने उसे फटकार लगाई. परंतु मामला इतना बढ गया की ट्रक चालक और उसके बेटे ने रेती व्यवसायी पर चाकू से हमला कर फरार होने का मामला सामने आया है. पुलिस थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज की गई. पिता, पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जाहेद नगर निवासी मोहम्मद शाहरुख मोहम्मद सादीक यह रेती का व्यवसाय करते है. गत शुक्रवार की रात वह गुलशन लॉन में किसी काम के सिलसिले में गए हुए थे. इस दौरान ट्रक चालक शेख जलील शेख इब्राहीम व उनका बेटा दोनों साथ में आये. शेख जलील शराब की नशे में चुर था. इस दौरान मोहम्मद शाहरुख ने शेख जलील से कहा कि तुम शराब पिकर गाडी चलाते हो, जिसका नुकसान मुझे होता है. इस बात पर शेख जलील आक्रोशित हुआ. शेख जलील के बेटे ने मोहम्मद के हाथ पकडे ओर जलील ने अपने पास का चाकू निकालकर मोहम्मद के हाथों पर वार कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हुआ. घटना के पश्चात तुरंत उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया. मोहम्मद शाहरुख व्दारा दी गई शिकायत में शेख जलील व उसके बेटे के खिलाफ धारा 326, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.